मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामकथा की बह रही गंगा, मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को कथा

भिंड के रावतपुरा में रामकथा का शुभांरभ किया गया है. जिसमें मुरारी बापू जी भक्तों को कथा सुना रहे हैं.

Ram Katha is organized in Bhind
मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को रामकथा

By

Published : Dec 22, 2019, 5:31 PM IST

भिंड।जिले के रावतपुरा गांव में रामकथा शुरू हो गई है. जिसमें मुरारी बापू जी राम कथा को मानस पवन तनय के नाम से सुना रहे हैं. बापू ने कथा सुनाते हुए कहा कि अपने बड़े बजुर्गों के चरणों मे बैठने से शील की प्राप्ति होती है. ज्ञान प्राप्ति के लिए जाति-पाति से दूर रहने के लिये कहा गया, अगर ज्ञान प्राप्त करना है तो जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा, जहां ज्ञान प्राप्त हो वहां जातियों को मत देखना.

मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को रामकथा

मानस पवन तनय विषय पर चल रही रामकथा के दूसरे दिन बापू द्वारा युवा भाई-बहनों को कई विषयों पर रोचक कथा सुनाया गया. रावतपुरा धाम पर ये कथा 9 दिन तक चलेगी. जिसमें दूर-दूर से श्रोता कथा सुनने के लिये आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details