भिंड।जिले के गोहद में पिछले दिनों नए थाने के सामने लक्ष्मण तलैया के पास निर्माणाधीन मदरसे में 27 फरवरी से बाहर से जमात के लिए आए 13 लोग गुपचुप तरीके से रह रहे थे. वहीं गोहद के लोग इनसे संपर्क में थे. इस मामले की सूचना जब प्रशासन को लगी तो सभी लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद इन सभी 13 लोगों को मस्जिद में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जमात में आए बाहरी 13 लोगों को पुलिस ने मस्जिद में किया क्वारंटाइन - Seminary
भिंड के गोहद में एक मस्जिद में पिछले कुछ दिनों से बाहर के 13 लोग रह रहे थे, जिन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है.
प्रशासन ने जिन 13 लोगों को निगरानी में लिया है उनके नाम हैं मोहम्मद आरिफ पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 60 वर्ष, नहीम मलिक पुत्र निजममुद्दीन उम्र 27 वर्ष, साकिर मलिक पुत्र साबिर मालिक उम्र 27, आशिक पुत्र मोहर्रम अली उम्र 50, मजबूर रहमान पुत्र अब्दुल हशन उम्र 52, मोहम्मद यामीन पुत्र हाफिजुलल्ल मत 58, जावीद पुत्र मुवीन अली उम्र 29, मोहम्मफ शमीर उम्र 70 समस्त निवासी तुगलकाबाद नई दिल्ली, सरफराज पुत्र रुस्तम अली उम्र 26 किशनगंज बिहार, सहीद पुत्र हनीफ उम्र 36 निवासी पशवाड़ा मेरठ, मोहम्मद असलम पुत्र लतीफ शामली कैराना उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र सुभान मसूरी उम्र 22 निवासी सुकोल बिहार, फुरकान पुत्र यासीन उम्र 28 वर्ष है.
पुलिस ने इन सभी को अपनी निगरानी में लेकर जांच करवाई है और सभी को मस्जिद में ही रहने के आदेश दिए गए हैं.