भिंड। मामला जिले के गोहद थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार का है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल मंगलवार को भूसे की ट्रॉली खड़ा करने को लेकर सुरेश राठौर का परिवार के ही देवीलाल राठौर से झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर आज दोपहर में देवीलाल ने साथियों के साथ मिलकर सुरेश के परिवार पर डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया.
भूसे की ट्रॉली के विवाद पर मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत - भिंड न्यूज
भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में भूसे से भरी ट्रॉली खड़ी करने पर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे दिन देवीलाल ने विनोद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे विनोद की मौत हो गई है.
देवीलाल ने विनोद राठौर के सिर में कुल्हाड़ी मार दी और घर के सदस्यों को डंडों से मारपीट कर दी. जिसमें पीड़ित के परिवार को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं विनोद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया और आरोपी देवीलाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.