भिंड। देश में पहली बार भिंड जिले में एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बंदूकों के कारतूस पर क्यूआर कोडिंग कराने की पहल की है. इस पहल के तहत भिंड जिले में बिकने वाली हर बंदूक और हर बुलेट पर क्यूआर कोड (Quick Response Code) प्रिंट होगा, जिससे काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगेगा, जिसका असर देखने को मिल रहा है. उपचुनाव से पहले लोग अपने कारतूस पुलिस थानों में जमा कर रहे हैं.
पिछले दिनों भिंड एसपी ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए, खासकर गन शॉट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए देश में पहली बार बंदूक के कारतूस पर क्यूआर कोड लगवाने की पहल की है. भिंड एसपी ने लोगों से अपील की थी कि, वो अपने कारतूस पुलिस थाने में जमा कराएं, जिससे उन पर क्यूआर कोड लगवाया जा सके, जो उनकी सुरक्षा और पहचान के लिए बेहद जरूरी होगा. ऐसे में लोगों का भी इस पहल को समर्थन मिला है और मेहगांव डिवीजन के कई बंदूकधारियों ने अपने कारतूस जमा कराने शुरू कर दिए हैं. जिन पर एम्युनिशन फैक्ट्री में बार कोडिंग कराई जा रही है.