भिंड।नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जगह-जगह हो रहे आंदोलन के देखते हुए कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही शहर के गणमान्य लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम आर ए प्रजापति, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, तहसीलदार शिल्पा सिंह गोहद सहित नगर पालिका अध्यक्ष भीकम कौशल भी मौजूद रहे.
CAA को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, लोगों ने की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की मांग - नागरिकता बिलट
CAA को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक हुई, जहां लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की मांग की.
थाने में हुई शांति समिति की बैठक
मुस्लिम समाज के द्वारा कल दिए जाने वाले ज्ञापन और धरना-प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. लोगों ने शासन को धरना-प्रदर्शन करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे. प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन को सिरे से खारिज कर दिया.
Last Updated : Dec 20, 2019, 1:33 PM IST