मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, पूरी प्रकिया की होगी वीडियोग्राफी

भिंड में उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार गोहद और मेहगांव विधानसभा के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई गई है. नामांकन की प्रकिया को इस बार पूरी तरह से कैमरे में कैद किया जाएगा.

By

Published : Oct 9, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:19 AM IST

nominations-for-by-elections-will-be-filled-from-friday
शुक्रवार से भरे जाएंगे उपचुनाव के लिए नामांकन

भिंड। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. जिसके लिए भिंड में अभी मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में रिटर्निग आफिसर के पास अपने नामांकन जमा करेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.

शुक्रवार से भरे जाएंगे उपचुनाव के लिए नामांकन

जिले में 2 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. जिसके लिए 3 नवंबर को वोटिंग होना है, लेकिन उससे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है. शुक्रवार से गोहद और मेहगांव विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में पहुंचेंगे.अपर कलेक्टर अनिल चांदिल के मुताबिक इस बार गोहद और मेहगांव के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई गई है. गोहद से आने वाले प्रत्याशी जिला कलेक्टर न्यायालय में रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन फार्म जमा करेंगे, जबकि मेहगांव के प्रत्याशी अपर कलेक्टर न्यायालय में फार्म जमा करेंगे.

उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया का पूरी तरह से वीडियोग्राफी की जाएगी. जिसके लिए वीडियो कैमरा के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए है. वहीं कलेक्ट्रेट गेट से एंट्री के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचने तक कई जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है. जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और पूरी सुरक्षा के साथ बिना चेकिंग के कोई भी अंदर नहीं आ सकेगा. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए फार्म भरने के लिए आने वाले समर्थकों को बाहर ही रोक लिया जाएगा. प्रत्याशी के साथ केवल एक व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति होगी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details