भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश के मौसम में चक्रवाती तूफान और अरब सागर पर तैयार हुए लो प्रेशर का असर देखने को मिल रहा है.आज 16 दिसंबर शुक्रवार को कई जिलों में बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं. जिसमें बड़वानी, शुजालपुर, शाजापुर, गैरतगंज, रायसेन, सागर, सीहोर, उज्जैन में बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर उज्जैन, नर्मदापुरम और सागर संभाग के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि 3 संभाग में मौसम शुष्क रिकॉर्ड किया गया है. (weather today)
अगले 24 घंटे में बारिश की संभावनाः मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटे में इंदौर संभाग के कई जिले सहित बैतूल हरदा जिले में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके अलावा जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मावठ का असर ग्वालियर संभाग में भी नजर आ रहा हैं. उत्तर भारत की शीत लहर का असर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर भी देखने को मिलेगा. प्रदेश में कई जिलों में हुई बौछार की वजह से तापमान में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई है. (Temperature of madhya pradesh) (MP Weather Update)
कई जिलों में बढ़ी सर्दीःमौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई है. कई जिलों में सर्दी बढ़ रही है. इसके अलावा उड़ीसा पर बना चक्रवात कमजोर हो गया है. जबकि केरल कर्नाटक के तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर में आगे बढ़ रहा है. जिसके कारण इंदौर और नर्मदापुरम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो 28 दिसंबर को फिर से मौसम में बदलाव देखने के आसार नजर आ रहे हैं. कई जिलों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है. वहीं ग्वालियर, चंबल में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में आसमान में बादल छटने लगे हैं. कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. जिसके कारण सर्द हवा चल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को भोपाल में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. (MP cold wave)