भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर यानि की नामांकन के आखिरी दिन 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए है. वहीं बीते दिन भिंड में जिले की पांचों विधानसभाओं से उम्मीदवारों ने दलबल के साथ नामांकन जमा किया. इसी के चलते भिंड जिले में दो उम्मीदवारों के खिलाफ 100 से अधिक वाहनों के उपयोग पर मामला दर्ज किया गया है.
3,832 नामांकन हुए दाखिल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि "नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए हैं. फॉर्म की जांच मंगलवार को होगी और उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
भिंड में दो प्रत्याशियों पर मामला दर्ज:जानकारी के अनुसार, भिंड जिले में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाहा और बसपा उम्मीदवार संजीव कुशवाहा ने नामांकन भरने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया था. इसी का नतीजा रहा कि दोनों उम्मीदवारों की रैली में 100 से भी ज्यादा छोटे और बड़े वाहन थे. जिनकी निर्वाचन अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी. रैली में भारी संख्या में वाहनों का उपयोग किए जाने के चलते जाम की स्थिति बनी और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भिंड से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा उम्मीदवार संजीव कुशवाह के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है: दोनों ही शिकायतों में उम्मीदवारों द्वारा बगैर अनुमति के भारी संख्या में वाहनों का उपयोग किए जाने का आरोप है. दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी रैली में छोटे और बड़े वाहनों का उपयोग किया और इनकी संख्या 100 से ज्यादा थी.