मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में खत्म हुई नामांकन की प्रक्रिया, 3 हजार 832 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, भिंड में 2 प्रत्याशियों पर मामला दर्ज, शक्ति प्रदर्शन पड़ा भारी

MP Candidates Filed Nomination: एमपी में 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन आयोग ने बताया कि एमपी में सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए हैं. वहीं भिंड में शक्ति प्रदर्शन करना दो प्रत्याशियों को भारी पड़ा. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

MP Election 2023
भिंड में नेताओं ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 4:52 PM IST

भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर यानि की नामांकन के आखिरी दिन 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए है. वहीं बीते दिन भिंड में जिले की पांचों विधानसभाओं से उम्मीदवारों ने दलबल के साथ नामांकन जमा किया. इसी के चलते भिंड जिले में दो उम्मीदवारों के खिलाफ 100 से अधिक वाहनों के उपयोग पर मामला दर्ज किया गया है.

3,832 नामांकन हुए दाखिल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि "नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए हैं. फॉर्म की जांच मंगलवार को होगी और उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

बसपा प्रत्याशी ने भी दल बल के साथ भरा नामांकन

भिंड में दो प्रत्याशियों पर मामला दर्ज:जानकारी के अनुसार, भिंड जिले में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाहा और बसपा उम्मीदवार संजीव कुशवाहा ने नामांकन भरने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया था. इसी का नतीजा रहा कि दोनों उम्मीदवारों की रैली में 100 से भी ज्यादा छोटे और बड़े वाहन थे. जिनकी निर्वाचन अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी. रैली में भारी संख्या में वाहनों का उपयोग किए जाने के चलते जाम की स्थिति बनी और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भिंड से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा उम्मीदवार संजीव कुशवाह के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है: दोनों ही शिकायतों में उम्मीदवारों द्वारा बगैर अनुमति के भारी संख्या में वाहनों का उपयोग किए जाने का आरोप है. दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी रैली में छोटे और बड़े वाहनों का उपयोग किया और इनकी संख्या 100 से ज्यादा थी.

प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस उम्मीदवार ने कसा बीजेपी पर तंज: भिंड में नामांकन के दौरान युवा नेता राहुल का कहना है "इस बार चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है, क्योंकि मेहगांव में बीजेपी ने दमदार प्रत्याशी नहीं उतारा. वहां सिर्फ ये सुनिश्चित किया गया है कि हार सम्मानजनक हो जाये. वहीं मामा-भांजे की जोड़ी चुनाव में होने को लेकर कहा कि वे अपना चुनाव लड़ रहे हैं. मैं अपना चुनाव लड़ रहा हूं. हमारे विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग हैं. कांग्रेस ने भरोसा जताया है, उस पर उतरने का पूरा प्रयास करूंगा.

यहां पढ़ें...

बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन

विधायक बोले- हाथी तो टॉप पर है: वहीं वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी भिंड विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में रैली निकाल कर लोगों से वोट की अपील की. नामांकन भरने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि उन्हें बसपा में घर वापसी की बहुत खुशी हो रही है. अब जनता के आशीर्वाद के लिए एक बार फिर मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टक्कर किसी से नहीं है. लड़ाई दूसरे तीसरे चौथे पयदान की है, क्योंकि हाथी पिछली बार भी नंबर एक था. इस बार भी नंबर एक पर ही रहेगा.

कम नहीं आप प्रत्याशी, रैली के जरिए दिखाया दम: वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राहुल सिंह कुशवाह ने भी हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकाली. शक्ति प्रदर्शन कर तीनों दलों के नेताओं और प्रत्याशियों को सीधा संदेश दे दिया की वे आम आदमी पार्टी को किसी से पीछे ना समझे. भिंड के समीकरण चौतरफा टक्कर के होने वाले हैं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details