मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind : शहरी आबादी के बीच निकला दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - वन विभाग ने किया रेस्क्यू

दुनिया का तीसरा सबसे ज़हरीला सांप अगर आपको मिल जाए तो क्या करेंगे. यह विचार ही अपने आप में रूह कंपा देने के लिए काफ़ी है. भिंड की शहरी आबादी के बीच बनी एक कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को तब यह अहसास प्रत्यक्ष महसूस कर लिया. जब इलाक़े में रसेल वाइपर सांप अचानक नजर आया. हालांकि समय रहते वन विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंच गयी और रसेल वाइपर को रेस्क्यू कर साथ ले गई. (World third most venomous snake) (Russell Viper snake urban population) (Russell Viper snake Bhind) (Rescued forest Department)

World third most venomous snake
भिंड सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप

By

Published : Oct 27, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:05 PM IST

भिंड।शहर में बुधवार दोपहर क़रीब 1 बजे अटेर रोड स्थित डांक बंगला के पास कुछ लोगों ने एक सांप देखा. कुछ जिज्ञासु लोगों ने उसकी त्वचा देखकर इंटनेट सर्च तो पता चला कि यह ज़हरीली प्रजाति का रसेल वाइपर सांप है, जो दुनिया में तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. सांप के बारे में जानकारी पता चलते ही आसपास मौजूद लोगों की हवाइयां उड़ गईं. देखते ही देखते अफरातफ़री का माहौल बन गया.

भिंड सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची :इसी बीच किसी ने वन विभाग को भी सूचित कर दिया. साथ ही आने जाने वालों को भी रोक कर रखा. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौक़े पर पहुंचे और कड़ी मशक़्क़त कर इस ख़तरनाक रसेल वाइपर सांप को रेस्क्यू कर लिया. अमूमन यह यह जहरीला सांप घने वन क्षेत्र में पाया जाता है लेकिन इस घनी आबादी के बीच यह कैसे पहुंचा. यह कहना फ़िलहाल मुश्किल है.

नर्मदापुरम में 10 फीट के अजगर का रेस्क्यू, देखें वीडियो

अजगर जैसा कलर होता है :गौरतलब है कि रसेल वाइपर दुनिया में तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. भारत में भी पाए जाने वाले सांपों में यह चार प्रमुख ज़हरीले सांपों की प्रजातियों में शामिल है. रसेल वाइपर काफ़ी गुस्सैल स्वभाव का सांप है. जो दिखने में अजगर और सेंड बुआ स्नेक जैसा होता है. जिसकी वजह से लोग इस पहचान नहीं पाते हैं, लेकिन रसेल वाइपर स्नेक में ह्युमोटाक्सिन नामक विष होता है. यदि ये सांप किसी को अपना शिकार बना ले तो अधिकांश मामलों में अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो जाती है. (World third most venomous snake) (Russell Viper snake urban population) (Russell Viper snake Bhind) (Rescued forest Department)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details