भिंड।शहर में बुधवार दोपहर क़रीब 1 बजे अटेर रोड स्थित डांक बंगला के पास कुछ लोगों ने एक सांप देखा. कुछ जिज्ञासु लोगों ने उसकी त्वचा देखकर इंटनेट सर्च तो पता चला कि यह ज़हरीली प्रजाति का रसेल वाइपर सांप है, जो दुनिया में तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. सांप के बारे में जानकारी पता चलते ही आसपास मौजूद लोगों की हवाइयां उड़ गईं. देखते ही देखते अफरातफ़री का माहौल बन गया.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची :इसी बीच किसी ने वन विभाग को भी सूचित कर दिया. साथ ही आने जाने वालों को भी रोक कर रखा. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौक़े पर पहुंचे और कड़ी मशक़्क़त कर इस ख़तरनाक रसेल वाइपर सांप को रेस्क्यू कर लिया. अमूमन यह यह जहरीला सांप घने वन क्षेत्र में पाया जाता है लेकिन इस घनी आबादी के बीच यह कैसे पहुंचा. यह कहना फ़िलहाल मुश्किल है.