भिंड।लहार विधानसभा में कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के तहत दूसरे चरण की पहली किस्त में जिले के 1800 किसानों का 12 करोड़ से ज्यादा ऋण माफ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ को शामिल होना था, लेकिन भारी कोहरे और बदहाल मौसम को देखते हुए उनका दौरा निरस्त हो गया. वहीं कार्यक्रम की कमान सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने संभाली.
कमलनाथ सरकार ने शुरू किया कर्ज माफी का दूसरा चरण
मध्य प्रदेश में कर्ज माफी के वादे को लेकर लगातार आलोचना का शिकार बन रही कांग्रेस सरकार ने आखिरकार कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. लहार विधानसभा में चौरई तिराहे पर कृषि मेले का आयोजन किया गया. जहां 1800 किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांटे गए. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी की सौगात दी गई. वहीं कर्ज माफी के दूसरे चरण में 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक के ऋण माफ किए गए. जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक के 679 किसानों का ऋण और केंद्रीय सहकारी बैंक के 1131 कृषकों को ऋण माफी की सौगात दी गई.
गौशालाओं का भी हुआ लोकार्पण
इसके साथ ही कार्यक्रम में लहार विधानसभा में बनीं 6 गौशालाओं का भी लोकार्पण किया गया. वहीं अपने भाषण में मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार की उपलब्धियां और वादों को लेकर बखान किया तो विपक्ष पर भी निशाना साधा.