मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने की गवाह कि हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम - क्राइम न्यूज

भिंड में दबंगों ने गवाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाते हुए शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

दबंगों द्वारा हत्या मामले में परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

By

Published : Nov 17, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:29 PM IST

भिंड। जिले में दबंगों ने गवाह की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित भीड़ ने अटेर मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया, साथ ही डीआईजी ने एक एसआई को लाइन अटैच कर दिया है.

दबंगों ने की गवाह कि हत्या

क्या है पूरा मामला-
2016 में मृतक भगवान के रिश्तेदार ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, उसी केस में भगवान फरियादी पक्ष की मदद कर रहे थे और उस केस में गवाह थे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग लगातार राजीनामा और केस को हटाने का दबाव बना रहे थे. परिजन के अनुसार इस बात की जानकारी खुद भगवान ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की मांग की थी. इसी बीच बीती 9 नवंबर को पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

Last Updated : Nov 17, 2019, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details