मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर मारपीट कर लूटे पैसे - Bhind mla

बुधवार को 5 अज्ञात बदमाशो ने एक पेट्रोल पंप पर मारपीट की. इस दौरान आरोपी पंप कर्मचारी के पैसे लूटकर फरार हो गए. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है.

Petrol pump
पेट्रोल पंप

By

Published : Apr 8, 2021, 1:39 AM IST

भिंड।जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश अब सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरेआम गुंडागर्दी की एक तस्वीर बुधवार को देहात थाना क्षेत्र के डिढ़ी गांव में एक पेट्रोल पंप पर देखने को मिली है. पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल भराने के बाद पंप कर्मचारी द्वारा पैसे मांगे जाने पर उसके साथ मारपीट की.

पेट्रोल पंप
  • पंप कर्मचारी के पैसे भी लूटे

पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद बदमाश पंप कर्मचारी के पैसे लूटकर फरार हो गए, हालांकि अज्ञात बदमाशों की यह हरकत पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने बंदूक के दम पर पंप कर्मचारी के पैसे लूटे हैं. इस घटना में 5 अज्ञात बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं जिसके सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में घटी यात्रियों की संख्या

  • बदमाशों पर मामला दर्ज

पेट्रोल पंप पर बुधवार को हुई इस घटना के बाद पंप संचालक ने देहात थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है. वहीं, पेट्रोल पंप पर जिस वक्त यह घटना हुई थी और पंप कर्मचारी से बदमाश मारपीट कर रहे थे तो पंप पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया. आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details