मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

News Bhind MP : मिहोना नगर परिषद चुनाव में बिना वोट दिए लौटे कई मतदाता, BLO पर गंभीर आरोप - भिंड जिले में नगरीय निकाय चुनाव

भिंड जिले में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 5 निकायों में मतदान हुआ. मिहोना नगर परिषद के वार्ड 6 के वोटर खासे परेशान होते रहे. मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें BLO द्वारा मत पर्चियां उपलब्ध नहीं कराई गई. साथ ही कई पहचान पत्रों को मान्य नहीं किया जा रहा है. इसकी वजह से कई मतदाता बिना वोट किए ही लौट गए. (Voters returned without voting in Mihona) (In Mihona allegations against BLO)

Voters returned without voting in Mihona
मिहोना में बिना वोट दिए लौटे के कई मतदाता

By

Published : Jul 6, 2022, 5:46 PM IST

भिंड।मिहोना नगर परिषद के वार्ड 6 में बनाए गए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पर पोलिंग बूथ पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. कई मतदाताओं और पार्षद प्रत्याशियों का आरोप है कि उन्हें उनके मताधिकार से वंचित किया गया. मौके पर पहुंचे ETV भारत को लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही यहां लाइन में लगे रहे. लेकिन मांगने के बावजूद उन्हें मत पर्चियां नहीं उपलब्ध कराई गईं. इसकी वजह से उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह पूछने पर कुछ लोगों ने बताया कि वार्ड 6 के पोलिंग बूथ पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बीएलओ द्वारा मत पर्चियां नहीं बांटी गई हैं.

मिहोना में बिना वोट दिए लौटे के कई मतदाता

बीएलओ पर गंभीर आरोप :लोगों का आरोप है कि बीएलओ ने किसी व्यक्ति विशेष को सारी मतपर्चियां दे दी हैं और वे स्वयं अपने स्थान से गायब हैं. अब मतपर्चियां किसके पास हैं, इस बात का पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि वह मतपर्ची के अभाव में अंदर वोट देने गए लेकिन पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें आधार कार्ड दिखाने के बाद भी लौटा दिया, जिसकी वजह से अपना वोट नहीं दे पा रहे हैं.

Urban Body Election MP 2022 : दमोह में 107 साल की महिला और दूल्हे ने किया मतदान, वृद्धा की हार्ट अटैक से मौत

ज़िम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला :लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर जब लहार एसडीएम आरए प्रजापति से फोन पर बातचीत की गई तो उनका कहना था कि कहीं कोई परेशानी की शिकायत उनके पास नहीं आई है. लोग निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए 18 पहचान पत्रों में से किसी को दिखाकर वोट डाल सकते हैं. जब हमने उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया तो अपना पल्ला झाड़ते हुए एसडीएम ने कह दिया कि वह मेरे कार्य क्षेत्र से संबंधित नहीं है. आप इसके लिए क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर पर संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details