भिंड।मिहोना नगर परिषद के वार्ड 6 में बनाए गए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पर पोलिंग बूथ पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. कई मतदाताओं और पार्षद प्रत्याशियों का आरोप है कि उन्हें उनके मताधिकार से वंचित किया गया. मौके पर पहुंचे ETV भारत को लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही यहां लाइन में लगे रहे. लेकिन मांगने के बावजूद उन्हें मत पर्चियां नहीं उपलब्ध कराई गईं. इसकी वजह से उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह पूछने पर कुछ लोगों ने बताया कि वार्ड 6 के पोलिंग बूथ पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बीएलओ द्वारा मत पर्चियां नहीं बांटी गई हैं.
बीएलओ पर गंभीर आरोप :लोगों का आरोप है कि बीएलओ ने किसी व्यक्ति विशेष को सारी मतपर्चियां दे दी हैं और वे स्वयं अपने स्थान से गायब हैं. अब मतपर्चियां किसके पास हैं, इस बात का पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि वह मतपर्ची के अभाव में अंदर वोट देने गए लेकिन पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें आधार कार्ड दिखाने के बाद भी लौटा दिया, जिसकी वजह से अपना वोट नहीं दे पा रहे हैं.