भिंड।जिले के मिहोना तहसील के ग्राम पंचायत चांदोख में आदर्श आंगनबाड़ी भवन में 7 लाख 80 हजार और पंचायत भवन में 12 लाख 85 हजार रुपये की लागत से लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया.
आंगनबाड़ी और पंचायत भवन के लिए लोकार्पण समारोह, मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह हुए शामिल
भिंड जिले में आदर्श आंगनबाड़ी भवन और पंचायत भवन के लिए लोकार्पण समारोह आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि को तौर पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह राजावत ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सेंगर, पंचायत के उपाध्यक्ष महाराज सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राजावत, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजावत, डॉक्टर ओम प्रकाश पचौरी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं. हमें भाई-चारे से रहकर गांव का विकास करने में सहभागी बनना चाहिए. सरपंच द्वारा गांव में विकास के लिए अच्छे प्रयास किए गए हैं. पंचायत भवन को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी रेस्टोरेंट में आकर बैठे हों.