मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा: पूर्व मंत्री

भिंड दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उपचुनाव में बीजेपी का सफाया होने का दावा किया है.

Former minister Govind Singh targeted BJP over by-election
गोविंद सिंह ने साधा निशाना

By

Published : May 29, 2020, 8:46 PM IST

भिंड। उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है, भिंड के मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. जहां बीजेपी में शामिल हो चुके सिंधिया समर्थक बागी विधायकों को बीजेपी इन दोनों सीटों पर उतारने का मन बना चुकी है, जबकि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि उपचुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

गोविंद सिंह ने साधा निशाना

भिंड दौरे पर गए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतने का दावा किया है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस के पास सबसे बड़े मुद्दे लोकतंत्र की हत्या और भ्रष्टाचार को बढ़ावा है, जिसको बीजेपी ने बढ़ावा दिया है.

गोविंद सिंह का कहना है कि कि हमारा कार्यकर्ता पूरे दम से काम कर रहा है. ऐसे में जो बागी विधायक हैं, उनके कृत्य ने कांग्रेस की राह आसान बना दी है. बीजेपी ने जिस तरह 35-35 करोड़ रुपए देकर दलबदल कराई और सरकार गिराने का काम किया है. उसे गांव-गांव जाकर हमारे कार्यकर्ता जनता के सामने रखेंगे और आने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनता बीजेपी का सफाया कर देगी.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे और 2 विधायकों की मृत्यु के बाद प्रदेश में कुल 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर दोनों ही दिग्गज पार्टियां दमखम से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details