भिंड। उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है, भिंड के मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. जहां बीजेपी में शामिल हो चुके सिंधिया समर्थक बागी विधायकों को बीजेपी इन दोनों सीटों पर उतारने का मन बना चुकी है, जबकि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि उपचुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
भिंड दौरे पर गए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतने का दावा किया है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस के पास सबसे बड़े मुद्दे लोकतंत्र की हत्या और भ्रष्टाचार को बढ़ावा है, जिसको बीजेपी ने बढ़ावा दिया है.