भिंड।मंगलवार की सुबह लहार कस्बे में स्थित एक टेंटहाउस में सुबह-सुबह आग लग गयी. सूचने देने के बाद दमकल की गाड़ी करीब 2 घंटे देरी से पहुँची. इस आग में एक करोड़ रुपय से अधिक का नुकसान हो गया. लहार कस्बे में पोस्ट ऑफिस वाली गली में स्थित नगर के गणेश टेंट हाउस में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास अचानक आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने ऐसा तांडव मचाया कि गोदाम में रखा सारा सामान आग ने चपेट में ले लिया. गोदाम में एक मोटरबाइक भी रखी थी, जो सामान के साथ जलकर खाक हो गई.
भिंड के लहार में आग का तांडव आगरा: हैवान बना पिता, बेटे-बहू और पोता-पोती को कमरे में पेट्रोल डालकर जलाया
दो घंटे देरी से पहुँची दमकल: आग लगने पर स्थानीय लोगों ने टेंट हाउस संचालक और दमकल विभाग को सूचित किया. लेकिन दो घंटे के लम्बे इंतजार के बाद आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया. लेकिन दमकल की इस देरी और लापरवाही के चलते गोदाम में रखा एक करोड़ से अधिक सामान पूरी तरह जल गया. गोदाम में रखी एक मोटरबाइक भी जलकर खाक हो गयी.
भिंड के लहार में आग का तांडव बड़ा हादसा टला: आग के चलते आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बना रहा. टेंटहाउस गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ है. जोकि और भी घरों को भी आग चपेट में ले सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि आग उतना रौद्र रूप नहीं ले सकी. नहीं तो आसपास बने दर्जनों मकान आग पकड़ सकते थे. ऐसे में अगर दमकल विभाग की गाड़ियाँ जल्द आ जाती, तो शायद आग इतनी नहीं फैलती. हालाँकि अब तक आग लगने का कोई कारण सामने नहीं आया है.