भिंड। अनाज की खरीदी समर्थन मूल्य पर करवाने के लिए प्रशासन ने 20 उपार्जन केंद्र बनाए हैं, लेकिन ज्यादातर जगह पर किसान परेशान हैं. उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. बावजूद उनका नंबर आने पर तुलाई नहीं हो पा रही है. वही तौल कांटों की समस्या से भी किसान परेशान हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर 50 किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया और समस्याओं को दूर करने की मांग की.
किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव बरुआ ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए फसल लेकर किसान उपार्जन केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां तुलाई ना होने से किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जिसको लेकर कलेक्टर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए बनाए गए 20 केंद्रों से किसानों की फसल समय पर खरीदी हो. साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 35 की जाए.
अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन