मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं से किसान नाराज, कलेक्ट्रेट का किया घेराव - Produce Purchase Center at Bhind

भिंड में बाजरा खरीदी में आ रहे परेशानी को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

Farmers angry due to purchase center chaos in bhind
कलेक्ट्रेट का किया घेराव

By

Published : Nov 27, 2020, 12:31 PM IST

भिंड। अनाज की खरीदी समर्थन मूल्य पर करवाने के लिए प्रशासन ने 20 उपार्जन केंद्र बनाए हैं, लेकिन ज्यादातर जगह पर किसान परेशान हैं. उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. बावजूद उनका नंबर आने पर तुलाई नहीं हो पा रही है. वही तौल कांटों की समस्या से भी किसान परेशान हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर 50 किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया और समस्याओं को दूर करने की मांग की.

कलेक्ट्रेट का किया घेराव
किसानों ने दिया 8 सूत्रीय ज्ञापन

किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव बरुआ ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए फसल लेकर किसान उपार्जन केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां तुलाई ना होने से किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जिसको लेकर कलेक्टर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए बनाए गए 20 केंद्रों से किसानों की फसल समय पर खरीदी हो. साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 35 की जाए.

अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन

ज्ञापन लेने के साथ ही मौके पर मौजूद रहे अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल ने किसानों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सभी बिंदु उन्होंने समझ लिए हैं और उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इन समस्याओं का हल कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि खरीदी के लिए समय बढ़ाने के लिए वे प्रस्ताव तैयार कर चुके हैं.

फिर आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता संजीव बरुआ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि प्रशासन अगर 24 घंटे में समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो, शुक्रवार को फिर आंदोलन करेंगे. किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details