भिंड।पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वे बिजली कर्मचारियों से गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि जनता उनसे अपेक्षाएं रखती है, इसीलिए वे जनता के लिए आवाज उठाते रहते हैं.
पूर्व विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि 3 जून की रात करीब 11 बजे उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि हाट इलाके में घंटों से बत्ती गुल है और बिजली दफ्तर पर भीड़ इकट्ठा हो गई है. वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि वहां करीब 100 लोग मौजूद थे. बिजली कर्मचारी जो काम कर रहे थे, वे लाइट ठीक नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने परेशान लोगों के लिए आवाज उठाई.