मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ICU वार्ड का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री ने कोरोना गाइडलाइन की उड़ाईं धज्जियां - पत्रकारों को भी वैक्सीन

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने भिंड जिला अस्पताल में ICU वार्ड का उद्घाटन किया, इस दौरान खुद मंत्री और उनके समर्थकों ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाईं.

ICU ward inaugurated
ICU वार्ड का उद्घाटन

By

Published : Jan 18, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:19 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने शनिवार को भिंड जिला अस्पताल पहुंचकर जिला अस्पताल में कोविड के लिए बनाए गए डेडिकेटेड आईसीयू कक्ष का पूजन एवं उद्घाटन किया, उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में मंत्री समर्थक भीड़ के रूप में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मौजूद रहे, इतना ही नहीं कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने के बावजूद मंत्री आईसीयू का उद्घाटन कर रवाना हो गए और वैक्सीनेशन करा रहे हितग्राहियों से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई.

मंत्री ने कोरोना गाइड लाइन की उड़ाईं धज्जियां
  • सरकारी अस्पताल में वर्ल्ड क्लास ICU

जब कोविड का टीका आया और इसका टीकाकरण शुरू हुआ, तब ही भिण्ड जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए डेडिकेटेड 15 बिस्तर का आईसीयू रूम का उद्घाटन किया गया, जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं मरीजों को मिलेगी, उद्घाटन के बाद जहां जिला अस्पताल सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन ने मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को माला पहनाकर स्वागत किया, तो वहीं मंत्री ने भी सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा को माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कोरोना वीर हैं जिनकी वजह से हम सुरक्षित महसूस करते हैं, डॉ अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व से सस्ती वैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों से तैयार करवाई, उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की अपेक्षा भारत में और देश की अपेक्षा भिंड पर रही, कोविड 19 से निपटने की स्थिति काफी अच्छी रही और यहां के डॉक्टरों एवं प्रशासन की उन्होंने जमकर तारीफ की.

ICU वार्ड का उद्घाटन
  • पत्रकारों को भी वैक्सीन लगाए जाने सीएम से करेंगे बात

मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पत्रकारों को भी वैक्सीन लगायी जानी चाहिए, क्योंकि वे भी कोरोना की फस्ट फ़ेज़ से ही फ़्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं.

  • भिंड को जल्द मिलेगी दो सौगात

सहकारिता मंत्री ने जानकारी देते हुए घोषणा की है, कि जल्द ही भिंड को दो बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं, जिनके भिंड में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की बात सीएम के सामने रख चुके हैं और पूरी कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द मंज़ूर हो, साथ ही दूसरी योजना भिंड से ग्वालियर के लिए फोरलेन हाइवे की भी मांग की है, जिसके लिए 10 चरण की बैठक भी कर चुके हैं और लेटर भी दे चुके हैं.

  • हितग्राहियों से मंत्री ने नहीं की मुलाकात

अस्पताल में वैक्सीनेशन का भी काम चल रहा था, लेकिन मंत्री ने हितग्राहियों से मुलाकात नहीं की, ICU वार्ड का उद्घाटन के बाद मंत्री वहां से रवाना हो गए.

  • मंत्री ने कोरोना गाइड लाइन की उड़ाईं धज्जियां

देश में वैक्सीनेशन भले ही शुरू हो गया है लेकिन अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, डॉक्टरों के मुताबिक जिसको वैक्सीन लगाई गई है, उन्हें भी 42 दिन के बाद ही इम्युनिटी पूरी तरह डेवलप होगी, ऐसे में प्रधानमंत्री का नारा है, दवाई भी कड़ाई भी, लेकिन भिण्ड में कोविड आईसीयू के उद्घाटन में ही मंत्री के साथ आए उनके समर्थकों ने कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details