भिंड। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया भिंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा अटेर क्षेत्र के सकराया गांव के सर्किट हाउस पर बने नवीन हाई स्कूल विद्यालय का वेबीनार के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण किया. इस स्कूल को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए की लागत आई है.
स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड स्थित सर्किट हाउस से ही इंटरनेट के माध्यम से जुड़े, इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के साथ ही उन्होंने सकराया में मौजूद जनता को भी संबोधित किया.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नए स्कूल में 4 शिक्षक कक्ष, एक पुस्तकालय, एक कंप्यूटर लैब, एक प्रयोगशाला प्राचार्य और बच्चों के लिए हॉल का निर्माण कराया गया है. यह स्कूल कक्षा पहली से दसवीं तक संचालित होगी.
उन्होंने कहा की जल्द ही इस हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे. वही कांग्रेस सरकार के दौरान पंचायतों में सरपंच सचिवों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मैं किसी को भी छोड़ने वाला नहीं, चाहे भ्रष्टाचारी किसी भी दल का हो, विभाग का हो. व्हाट्सएप पर कार्रवाई करवा कर ही दम लूंगा. इस वक्त मैंने फाइल मंगवाई हैं और सबकी डीप स्टडी के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू होगी. मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने स्वस्थ होने की जानकारी अपनी जनता को दी और लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. क्योंकि यह गंभीर बीमारी है. जिससे सावधानी ही एकमात्र विकल्प है.
हालांकि अपने इस बयान के तुरंत बाद ही सहकारिता मंत्री अपने समर्थकों से मिलने बाहर निकले और देखते ही देखते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. तो स्वास्थ्य विभाग की सभी गाइडलाइन भी धरी की धरी रह गई.
सकराया हाई स्कूल अरविंद भदौरिया के कार्यकाल के दौरान ही मंजूर हुआ था और करीब एक करोड़ की लागत से स्कूल बनकर तैयार हुआ है. गौरतलब है कि हाल ही में अपने पहले दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद स्कूल का लोकार्पण वर्चुअल यानी ऑनलाइन किया गया है.