भिंड। मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को भिंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा द्वारा आयोजित राखी मिलन समारोह एवं महिला सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही सीएम कमलनाथ ने भिंड की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी.
कमलनाथ ने भिंड जिले को दी कई सौगातें भिंड को कई सौगातें
इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने, नए मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं, जबकि कार्यक्रम में मौजूद हजारों महिलाओं को साड़ी बांटी गईं.
कमलनाथ ने गिनाई उपलब्धियां
सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने घोषणा करते हुए जिला अस्पताल को तीन बेड से बढ़ाकर चार सौ बेड अगले 1 साल में किए जाने की घोषणा की. साथ ही गौरी सरोवर बांध के जीर्णोद्धार और कई अन्य मांगों पर सहमती दी. सीएम कमलनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें ऐसा प्रेदश मिला था, जो बेरोजगारी में नंबर वन था, किसान परेशान थे, महिला अपराध बढ़ रहे थे और खजाना खाली था. इसके बाद भी हम पीछे नहीं हटे और सरकार बनने के बाद कुछ समय बाद वचन को निभाया. उन्होंने कहा कि अब तक 19 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है.
'अब बदलेगी भिंड की सूरत'
बेरोजगारी की समस्या का जिम्मेदार उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार को ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में जितना उद्योग भिंड में नहीं लगा, उससे ज्यादा मालनपुर से चला गया, जिसके चलते आज भिंड का युवा परेशान है, लेकिन कमलनाथ सरकार निवेश लाएगी. सीएम कमलनाथ ने कहा कि वे 35 साल पहले भिंड आए थे. इतने सालों बाद भी हालात पहले जैसे हैं, बदला कुछ भी नहीं, लेकिन अब इस क्षेत्र की स्थिति बदलेगी.
बीजेपी नेताओं ने बनाई दूरी
कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ समेत सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी समेत कई विधायक भी शामिल हुए. हालांकि इस समारोह में भिंड से बीजेपी सांसद संध्या राय और बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने दूरी बनाए रखी.