मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम का दिखने लगा असर, कुपोषित बच्चों के बीच पहुंच रहे युवा - भिण्ड न्यूज

कुपोषण के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम का असर देखने को मिल रहा है. भिंड के युवाओं ने जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर कुपोषित बच्चों को कंबल और सामान बांटे.

bhind news , malnourished children,  पोषण पुनर्वास केंद्र,  भिण्ड न्यूज , कुपोषण के प्रति कर रहे जागरूक
कुपोषित बच्चों के बीच पहुंच रहे शहर के युवा

By

Published : Dec 5, 2019, 11:04 PM IST

भिंड। कुपोषण के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाने लगी है. शहर के युवा इस मुहिम से खासा प्रभावित हुए हैं. इसलिए वो लोगों को जागरुक करने के लिए उनके बीच जा रहे हैं. इतना ही नहीं जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचकर कुपोषित बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं, साथ ही उन्हें कंबल और अन्य सामान वितरित किए.

ईटीवी भारत की मुहिम का दिखने लगा असर

दरअसल गरीब बच्चों के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाले मानवता फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार को जिला अस्पताल स्थित एनआरसी पहुंच कर कुपोषित बच्चों को समान वितरित किया.

वही मानवता ग्रुप शुरू करने वाले बबलू सिंधी ने बताया कि जिला अस्पताल के दो डॉक्टर्स का जन्मदिन था. उन्होंने राय मांगी की कुछ अलग तरीके से जन्मदिन मनाया जाए. ऐसे में उन्हें सुझाव दिया गया कि कुपोषित बच्चों को कंबल और अन्य सामान वितरित कर इस दिन को यादगार बनाना चाहिए. जिसके बाद युवाओं ने यही किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details