मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फौजी वर्दी में आए दो मासूम, कोरोना से जंग के लिए दान की गुल्लक - तहसीलदार नवीन भारद्वाज

भिंड जिले के रौन के रहने वाले दो बच्चों में अपनी गुल्लक तोड़ कर कोरोना के खिलाफ जल रही जंग में दान कर दिया.

children donated money to fight corona in bhind
कोरोना से जंग के लिए बच्चों ने दान की गुल्लक

By

Published : Apr 10, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:06 PM IST

भिंड। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है, जिस कारण इस संकट से देश को उबारने के लिए कई दानवीर सामने आ रहे हैं, जो अपने सामर्थ्य के अनुसार देश की मदद कर रहे हैं, ऐसे ही दानवीर हैं भिंड जिले के रौन के रहने वाले दो बच्चे श्याम सोनी और कार्तिक, जिन्होंन अपने गुलल्क को तोड़कर उससे निकले पैसे देश के लिए दान कर दिए.

कोरोना से जंग के लिए बच्चों ने दान की गुल्लक

कार्तिक और श्याम दोनों ने ही अपनी गुल्लक तोड़ी और उससे निकले पासे लेकर तहसीलदार नवीन भारद्वाज और थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा के पास पहुंच गए. जहां पहले तो दोनों ने अधिकारियों को फूल देकर उनका आभार जताया और अपनी पूजी देश के लिए खर्च करने का आग्रह कर के उन्हें सौंप दिया.

कोरोना से जंग के लिए बच्चों ने दान की गुल्लक

इन दोनों बच्चों के प्रयासों को थाना प्रभारी, तहसीलदार और स्थानीय लोगों ने काफी सराहा. आज जिस दौर से देश गुजर रहा है, ऐसे में इस तरह की पहल निश्चित ही हमें इस संकट से जल्द उबारेगा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details