मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन बदलने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

भिंड के गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हन बदलने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत महिला परामर्श केंद्र में की है, जिसमें दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

case-filed-against-the-accused-who-changed-the-bride-bhind
दुल्हन बदलने वाले आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

By

Published : Feb 2, 2020, 8:16 PM IST

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हन बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा लड़की के शादी करके ससुराल पहुंचने के बाद हुआ. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत महिला परामर्श केंद्र में की है.

दुल्हन बदलने वाले आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज


दरअसल परमाल सिंह बैसांदर द्वारा अपनी पुत्री का संबंध बढ़पुरा बढ़ पुरी निवासी युवक से कर दिया था, जिसकी सगाई रस्म दिसंबर माह में संबंधी के दोस्त ने करा दी थी. लड़की पसंद आने पर गोद भराई की रस्म पूरी हो गई की गई. 16 जनवरी के दिन टीका की रस्म से पहले दुल्हन बदल कर उसके स्थान पर कोलकाता निवासी युवती को दुल्हन का जोड़ा पहना बैठा दिया गया. हालांकि दूल्हे के पिता ने टीके से पहले दुल्हन बदले जाने को शक जताया था, लेकिन जब उन्होंने पूछा तो परमाल बैसांदर ने बताया कि मेकअप से चेहरा बदला हुआ लग रहा होगा.


शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंच गई. ससुराल पहुंचकर पता चला की दुल्हन बदली हुई है. इस पर दूल्हे के पिता ने महिला परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत केंद्र प्रभारी ने पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद पुलिस ने परमाल बैसांदर, राम गोविंद नामदेव, सत्तार खान और सगाई की गई लड़की के खिलाफ मामला कायम किया, जिसमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details