मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? मेहगांव-गोहद में बीजेपी का सम्मेलन, जनसभा को संबोधित करेंगे पार्टी के दिग्गज - Mandal Polling Booth Committee Conference

भिंड जिले में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की तीन सभाएं होने वाली है, जहां मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्म में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. इस दौरान दोनों दिग्गज अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

VD Sharma and Jyotiraditya Scindia
वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Oct 9, 2020, 7:31 AM IST

भिंड।जिले में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की तीन सभाएं होने वाली है. जहां मेहगांव और गोहद विधानसभा के वोटरों को साधने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिससे इस चुनाव प्रचार से जनता में बीजेपी को वोट देने के लिए माहौल बनाया जाएगा. इन सभाओं को 'मंडल पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन' नाम दिया गया है. जिसमें दोनों दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने वाले है.

गोरमी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे सांसद सिंधिया

भिंड की गोहद और मेहगांव विधानसभा सीटों पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है, जहां पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनसे चुनाव में प्रत्याशी के लिए वोट जुटाने और जनता के दिल में बीजेपी का नाम बसाने के लिए अपील की जा रही है. जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. दोनों ही नेता अलग-अलग सभाओं का हिस्सा बनेंगे. सबसे पहला मंडल सम्मेलन मेहगांव विधानसभा के गोरमी में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सिंधिया शिरकत करेंगे. जिसके बाद वहां से सिंधिया गोहद के मऊ में आयोजित सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़े-कमलनाथ पैसों को रोना रोते रहे, मैं कहता हूं कोई कमी नहींः सीएम शिवराज

मेहगांव पहुंचेंगे वीडी शर्मा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मेहगांव में बीजेपी के उपचुनाव के लिए बनाए नए कार्यालय परिसर में आयोजित मंडल पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करके उन्हें चुनाव की तैयारियों के लिए टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे. इसके अलावा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सिंधिया समर्थित और बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया को जिताने की अपील भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details