मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Police Honour: केंद्रीय गृहमंत्री पदक से 9 पुलिसकर्मी सम्मानित, जाने कौन सी कैटेगरी में हुए पुरस्कृत - केंद्रीय गृह मंत्री पदक से भिंड पुलिस सम्मान

भिंड के 9 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें से 4 पुलिसकर्मी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है.

bhind police honor with union home minister medal
केंद्रीय गृह मंत्री पदक से भिंड पुलिस का सम्मान

By

Published : Jan 28, 2023, 10:03 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक का सम्मान मिला है. इनमें 4 को 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 5 को 'उत्कृष्ट सेवा पदक' से सम्मानित किया गया है. प्रतिवर्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी राज्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाता है. इस साल मध्यप्रदेश में ऐसे 310 पुलिस कर्मचारियों को यह पदक सम्मान के रूप में प्रदान किए गए हैं. जिनमें 143 पुलिसकर्मियों को 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 167 पुलिस कर्मचारियों को 'उत्कृष्ट सेवा पदक' दिए गए हैं.

साल 2021 में उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान:जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा साल 2021 के लिए स्थापित केंद्रीय गृहमंत्री का 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 'उत्कृष्ट सेवा पदक' की घोषणा की गई थी. जिसमें भिंड जिले के 4 पुलिस अधिकारी को अति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए और 5 पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पदक प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान पाने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन ने भी बधाई दी है. कुछ ही दिनों में ये पदक सभी सम्मानित कर्मचारियों को मुख्यालय पर प्राप्त होंगे.

MP के दस पुलिस अधिकारियों को मिला उत्कृष्ट विवेचना का केंद्रीय गृहमंत्री पदक

2018 में हुआ था शुभारंभ:23 जुलाई, 2018 को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 'केंद्रीय गृह मंत्री का विशेष अभियान पदक' की शुरुआत की थी. इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपराध की जांच के प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स को बढ़ावा और जांच की उत्तमता देना है. प्रतिवर्ष इस दिशा में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पदक देकर सम्मानित किया जाता है. ये पदक पूरे भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सुरक्षा संगठनों को प्रदान किया जाता है. सुरक्षा बलों को आतंकवाद, सीमा कार्रवाई, हथियार नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और बचाव कार्यों जैसे क्षेत्रों में विशेष अभियानों के लिए यह पदक प्रदान किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details