भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक का सम्मान मिला है. इनमें 4 को 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 5 को 'उत्कृष्ट सेवा पदक' से सम्मानित किया गया है. प्रतिवर्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी राज्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाता है. इस साल मध्यप्रदेश में ऐसे 310 पुलिस कर्मचारियों को यह पदक सम्मान के रूप में प्रदान किए गए हैं. जिनमें 143 पुलिसकर्मियों को 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 167 पुलिस कर्मचारियों को 'उत्कृष्ट सेवा पदक' दिए गए हैं.
साल 2021 में उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान:जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा साल 2021 के लिए स्थापित केंद्रीय गृहमंत्री का 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 'उत्कृष्ट सेवा पदक' की घोषणा की गई थी. जिसमें भिंड जिले के 4 पुलिस अधिकारी को अति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए और 5 पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पदक प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान पाने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन ने भी बधाई दी है. कुछ ही दिनों में ये पदक सभी सम्मानित कर्मचारियों को मुख्यालय पर प्राप्त होंगे.