भिंड। भिंड के लहार थाना अंतर्गत मटियाली रेत खदान पर पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा. मटियाली रेत खदान पर अवैध तरीके से रेत के डंपर मिले. जहां पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेत के डंपरों को जब्त किया.
पुलिस और माइनिंग विभाग ने रेत खदान पर मारा छापा, कई डंपर जब्त - अवैध रेत उत्खनन
भिंड के लहार थाना क्षेत्र के मटयावली में पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुछ रेत खदान पर छापा मारा. इस दौरान अवैध तरीके से रेत से भरे डंपर जब्त किए गए. इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पुलिस और माइनिंग विभाग का रेत खदान पर छापा
जिले में लगातार पुलिस रेत खदानों पर दबिश दे रही है, लेकिन रेत माफिया सक्रिय होने से रेत का कारोबार अवैध रूप से रात के अंधेरे में कर रहे हैं. रेत माफियाओं को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है. जहां रात के अंधेरे में रेत का कारोबार अवैध तरीके से चलता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मटियाली रेत खदान पर माइनिंग विभाग के साथ दबिश दी. जिसके बाद रेत माफियाओं में भगदड़ मच गई.