मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Murder News: जमीन के लिए रिश्तों का खून, पोते ने की दादा की गोली मारकर हत्या - भिंड क्राइम न्यूज

भिंड के अटेर क्षेत्र के आकोन गांव में जमीनी विवाद में पोते ने दादा की गोली मारकर हत्या कर ली. इस घटना में आरोपी के पिता ने भी उसका साथ दिया. वारदात के बाद पिता-पुत्र फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

grandson murdered grandfather in bhind
पोते ने की दादा की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 2, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 1:04 PM IST

पोते ने की दादा की गोली मारकर हत्या

भिंड।दादा पोते का रिश्ता बहुत खास होता है. इसी रिश्ते पर आधारित कहावत भी है कि 'मूल से ज्यादा प्यारा ब्याज होता है.'' लेकिन इस रिश्ते को मिट्टी में मिलती घटना चम्बल के भिंड जिले से सामने आयी है, जहां जमीनी विवाद में एक पोते ने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया और इसमें सहयोग उसके पिता ने किया. वारदात के बाद से दोनों आरोपी पिता पुत्र फरार हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

भिंड में रिश्तों का कत्ल: जर जोरू जमीन, चम्बल में किसी भी रंजिश या विवाद के पीछे यहीं तीन वजह होती हैं. खास कर जमीनी विवादों ने न जाने कितने घर तबाह कर दिये हैं. इस तरह के विवादों में अक्सर रिश्ते तक दांव पर लग जाते हैं. भाई-भाई के खून के प्यासे हो जाते हैं. अंचल के भिंड जिले में भी अटेर क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जमीन को लेकर एक पोते ने रिश्तों का खून कर दिया.

भतीजे ने किया था चाचा की जमीन पर कब्जा:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अटेर क्षेत्र के आकोन गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामलक्षण यादव का अपने ही परिवार के भाई भतीजों से ढाई बीघा की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बताया गया कि राम रामलक्षण की पुश्तैनी जमीन पर आरोपी मायाराम यादव ने कब्जा कर रखा था. यह प्रकरण न्यायालय में लंबित भी है और बुजुर्ग ने इस जमीन के सीमांकन का आवेदन किया था, जिस पर मायाराम ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. बुजुर्ग रामलक्षण अपने भतीजे मायाराम के घर पहुंचा जहां दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, पहले बहस और फिर एक दूसरे पर पत्थरबाज़ी हुई.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पोते ने पिता के साथ की फायरिंग:दोनों पक्षों के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया. इसी दौरान मायाराम का बेटा दिलीप सिंह यादव कट्टा ले आया और फायरिंग कर दी. पीड़ित पक्ष ने बताया कि ''आरोपी पिता-पुत्र ने पहले हवाई फायर किए, इसके बाद सामने से गोली चलाई. जिसमें एक गोली सीधा बुजुर्ग रामलक्षण यादव को लगी जिससे उसकी मौत हो गई.'' वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर सुरपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गये थे.

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस:सुरपुरा थाना से आए एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि "हत्या के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.''

Last Updated : Jul 2, 2023, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details