भिंड नगरपालिका ने उड़ाई कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की अफवाह, कलेक्टर बोले- हुई गलतफहमी - कोरोना
भिंड में नगरपालिका ने कोरोना मरीज मिलने की गलत अफवाह फैला दी. जिसके बाद लोगों में हलचल मच गयी, इस दौरान कलेक्टर ने इस अनाउंसमेंट को गलतफहमी बताया है.
भिंड। एक ओर जहां अफवाहों से बचने की सलाह दी जा रही है. वहीं भिंड नगरपालिका में बिना पुष्टि जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का अनाउंसमेंट करा डाला. सभी लोग जो अपने घरों में रह रहे हैं अनाउंसमेंट सुनने के बाद शहर भर में यही चर्चा शुरू हो गई.
महरौली में मिले संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आने से पहले ही भिंड नगरपालिका ने शनिवार को शहर भर में अनाउंसमेंट के जरिए लोगों में अफवाह फैला दी कि जिले में एक कोरोना का मरीज पाया गया है. सभी लोगों ने इस बात की जानकारी लगने पर जब कलेक्टर भिंड से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अनाउंसमेंट रिकॉर्ड करने वाले गलत तरीके से प्रचारित की थी उसे रुकवा दिया गया है और सुधार कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.
भिंड कलेक्टर का कहना है कि शनिवार को मिले चार संदिग्धों में पूरे सिम्टम्स हैं जो किसी कोरोना पीड़ित मरीज में होते हैं. इसलिए भिंड क्षेत्र के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.