भिंड।एक ओर देश के महान पुरुषों की याद में उनकी प्रतिमाएं प्रमुख स्थल और चौक चौराहों पर स्थापित की जाती है. भव्य आयोजनों के साथ इनका लोकार्पण किया जाता है. लेकिन उसके बाद अनदेखी के चलते उनकी दुर्दशा की जिम्मेदारी लेने कोई नहीं आता. भिंड में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां भिंड शहर के सबसे व्यस्तम शास्त्री चौराहा पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से उनकी जयंती के एक दिन बाद ही असामाजिक तत्वों ने उनकी आंखे निकाल ली. ताज्जुब तो इस बात का है कि न तो नगर पालिका और न ही किसी जनप्रतिनिधि को इस बात की खबर लगी. (shastri statue eye thief theft in bhind) (shastri statue eye badmash theft in bhind)
नगर पालिका पर कांग्रेस का आरोप: शहर के शास्त्री चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री की आंखे निकालने पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने पुलिस प्रशासन और नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर इसको लेकर निशाना साधा है. अनिल भारद्वाज का कहना है कि, इस तरह की परिस्थिति से नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है. नगर पालिका का ध्यान कहां था. जिस चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा है वहां चारों तरफ सीसीटीवी लगे हुए हैं. जिनका सीधा प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम में होता है. ऐसे में पुलिस को कैसे इस कृत्य के बारे में पता नहीं चला. (bhind lal bahadur shastri statue)