भिंड।जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ इटावा पुलिस ने बैठक की. इस बैठक में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. (bhind interstate police meeting) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि, यह बैठक चुनाव को लेकर की गई थी. इसमें दोनों जिलों के वारंटियों पर विशेष नजर रहेगी. यूपी-एमपी आवागमन करने वालों की सर्चिंग अभियान चलाकर पहचान की जाएगी.
सर्चिंग अभियान से होगी पहचान:एएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि, चुनाव के दौरान अवैध शराब की खपत, अवैध हथियारों की तस्करी की सम्भावना रहती है. इसके लिए विशेष चौकी और चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही बताया कि, विशेष अभियान भी दोनों जिलों की पुलिस चलाने वाली है. जिसमें यूपी एमपी आवागमन करने वाले लोगों की पहचान के लिए सर्चिंग अभियान भी चलाया जाएगा. जिसके लिए 25 नवम्बर से यूपी पुलिस के नाके ऐक्टिव होंगे जिनके साथ ही एमपी पुलिस के भी नाके स्थापित कर सहयोग किया जाएगा.