भिंड।तमाम दावों के बावजूद देश में भ्रष्टाचार को रोकने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. खासकर पंचायतों में आज भी कई अधिकारी बिना घूस लिए काम नहीं करते हैं. भिंड में एक रिश्वतखोर सब इंजीनियर को ईओडब्ल्यू की टीम ने 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचा है. इस इंजीनियर ने खेत में बनाए गए तालाब के मूल्यांकन के लिए 72 हजार की रिश्वत मांगी थी.
तालाब के मूल्यांकन के लिए मांगी रिश्वत: भिंड के हार का पुरा गांव के रोज़गार सहायक संजीव सिंह गुर्जर ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी कि गांव के रहने वाले गंगा सिंह के खेत में तालाब बनाया गया था. जिसका मूल्यांकन करने के एवज़ में आरईएस के उपयंत्री दीपक गर्ग द्वारा क़रीब 72 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिस पर पंचायत रोजगार सहायक संजीव गुर्जर ने ईओडबल्यू में शिकायत की थी.