मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में रोजगार सहायक से आरईएस का सब इंजीनियर ले रहा था हजारों की रिश्वत, फिर EOW की टीम ने किया गिरफ्तार - रिश्वत लेते गिरफ्तार

EOW Raid On Sub Engineer: आरईएस विभाग का उपयंत्री 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. ईओडब्ल्यू की टीम सब इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. खेत में बनाए गए तालाब के मूल्यांकन के लिए रोजगार सहायक से रिश्वत मांगी गई थी.

EOW raid on sub engineer
आरईएस विभाग का उपयंत्री 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 7:56 AM IST

भिंड।तमाम दावों के बावजूद देश में भ्रष्टाचार को रोकने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. खासकर पंचायतों में आज भी कई अधिकारी बिना घूस लिए काम नहीं करते हैं. भिंड में एक रिश्वतखोर सब इंजीनियर को ईओडब्ल्यू की टीम ने 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचा है. इस इंजीनियर ने खेत में बनाए गए तालाब के मूल्यांकन के लिए 72 हजार की रिश्वत मांगी थी.

तालाब के मूल्यांकन के लिए मांगी रिश्वत: भिंड के हार का पुरा गांव के रोज़गार सहायक संजीव सिंह गुर्जर ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी कि गांव के रहने वाले गंगा सिंह के खेत में तालाब बनाया गया था. जिसका मूल्यांकन करने के एवज़ में आरईएस के उपयंत्री दीपक गर्ग द्वारा क़रीब 72 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिस पर पंचायत रोजगार सहायक संजीव गुर्जर ने ईओडबल्यू में शिकायत की थी.

25 हज़ार पर बात फाइनल:रोजगार सहायक संजीव गुर्जर ने उपयंत्री दीपक गर्ग के ख़िलाफ़ एक आवेदन पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू ग्वालियर को दिया था. जिस पर प्रूफ के लिये ईओडब्ल्यू टीम के डीएसपी शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने उपयंत्री की कॉल रिकॉर्डिंग कराई. आरोपी ने मूल्यांकन के लिए 72 हजार के बाद 60 हज़ार रुपए की मांग की, इसके बाद 25 हज़ार पर बात फाइनल हुई.

ये भी पढ़ें:

पेट्रोल पंप पर घूस लेते गिरफ्तार:रिश्वत की मांग के बाद ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने प्लान बनाकर फ़रियादी को कैमिकल लगे 25 हज़ार रुपए आरोपी को देने के लिए उपलब्ध कराये. इसके बाद भिंड जनपद पंचायत के पास बने पेट्रोल पंप पर उपयंत्री को 25 हज़ार रुपए फरियादी से लेते गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Dec 31, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details