भिंड।जिले में इन दिनों अचानक क्राइम रेश्यो बढ़ता नजर आ रहा है, वहीं पुलिस द्वारा भी इनका निदान जल्द से जल्द किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है एक बार फिर भिंड जिले में पुलिस ने एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने वालों को सलाख़ों तक पहुंचा दिया है, आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी थी.
पैसों के हिसाब किताब को लेकर था विवाद:जानकारी के अनुसार, भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के परोसा गांव में रविवार को संतोष सिंह भदौरिया नाम के युवक के साथ फायरिंग की घटना हुई थी. मामले में पड़ताल करने पर पुलिस ने पाया कि, इस घटना के पीछे आरोपी और घायल दोनों पक्षों के बीच पैसों के हिसाब किताब को लेकर हुआ विवाद था, जिसको लेकर ही आरोपी ने जान से मारने के लिए संतोष पर अवैध बन्दूक से गोली दाग दी थी, जो पीड़ित के सीने में लगी. घटना के बाद मौके पर मौजूद रहे लोगों ने समय रहते एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. समय पर इलाज मिलने से घायल संतोष की जान बच गई.