मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime News: रुपयों के विवाद में जान लेने के लिए मारी थी युवक को गोली, 18 घंटों में हवालात पहुंचा आरोपी - पैसों के हिसाब किताब को लेकर था विवाद

भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को घटना के 18 घंटे में दबोच लिया है, आरोपियों से वारदात में उपयोग किए गए अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

Bhind money dispute
भिंड क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 4, 2023, 7:58 AM IST

भिंड।जिले में इन दिनों अचानक क्राइम रेश्यो बढ़ता नजर आ रहा है, वहीं पुलिस द्वारा भी इनका निदान जल्द से जल्द किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है एक बार फिर भिंड जिले में पुलिस ने एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने वालों को सलाख़ों तक पहुंचा दिया है, आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी थी.

पैसों के हिसाब किताब को लेकर था विवाद:जानकारी के अनुसार, भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के परोसा गांव में रविवार को संतोष सिंह भदौरिया नाम के युवक के साथ फायरिंग की घटना हुई थी. मामले में पड़ताल करने पर पुलिस ने पाया कि, इस घटना के पीछे आरोपी और घायल दोनों पक्षों के बीच पैसों के हिसाब किताब को लेकर हुआ विवाद था, जिसको लेकर ही आरोपी ने जान से मारने के लिए संतोष पर अवैध बन्दूक से गोली दाग दी थी, जो पीड़ित के सीने में लगी. घटना के बाद मौके पर मौजूद रहे लोगों ने समय रहते एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. समय पर इलाज मिलने से घायल संतोष की जान बच गई.

बीहड़ों में होने की मिली थी जानकारी:वहीं घटना को लेकर गोरमी पुलिस ने FIR दर्ज कर अपनी जांच शुरू की और फरार आरोपी की तलाश भी शुरू की. घरवालों से और आगामी में हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने मुरैना हाइक के अम्बाह समेत तीन अलग लग स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा. इसके बाद सोमवार को पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी गांव के ही मंदिर के पास बीहड़ों में छिपा है जिस पर पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चलते हुए आरोपी को बीहड़ से गिरफ्तार कर लिया . साथ ही वारदात में उपयोग हुई 12 बोर की अवैध बन्दूक भी पुलिस ने ज़ब्त कर ली है.

इन खबरों पर भी एक नजर:

अग्रिम कार्रवाई अभी जारी:मामले पर गोरमी थाना प्रभारी ब्रिजेन्द्र सिंह तोमर वे कहा कि "घटना के बाद फरियादी ने मामले में एफ़आईआर दर्ज कराई थी, मुखबिरों की सूचना पर हमने बीहड़ों से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम कार्रवाई अभी जारी है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details