भिंड। नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए भिंड पुलिस ने चार दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. जिले की गोरमी थाना पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल पकड़ा है, साथ ही दो आरोपियों को भी शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है.
चार दिनों में दूसरी कार्रवाई
चार दिन पहले भिंड ज़िले के गोरमी थाना इलाके के अकलौनी गांव में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी. अब सोमवार को फिर एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए अकलौनी के पास सुनारपुरा गांव के एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब फ़ैक्ट्री का खुलासा किया है.
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर ये कार्रवाई की. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दोनों आरोपी अकलोनी गांव के रहने वाले हैं, जो सोनारपुरा गांव के घर में अवैध शराब निर्माण का कार्य कर रहे थे. वहीं एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.