भिंड। मेहगाँव कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. आमने-सामने आए दोनों पक्षों में पहले लाठी-फरसे चले और फिर गोलियां. इस घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी लगते ही मेहगाँव पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को मेहगांव अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खूनी संघर्ष में बदला मामूली विवाद: मेहगाँव के वार्ड संख्या 14 में रहने वाले चरण सिंह गुर्जर और राम नरेश गुर्जर के बीच लम्बे समय से रंजिश चली आ रही है. इसी को लेकर अकसर विवाद जैसी स्थिति बनती थी. मंगलवार को भी दोनों पक्ष मामूली बात पर भिड़ गए. मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. पहले तो दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार, फरसा चले और फिर गोलियों को बौछार शुरू हो गयी. इस पूरे घटनाक्रम में चरण सिंह और रामनरेश दोनों ही घायल हो गए. राम नरेश को गोली लगी और चरम सिंह को दुश्मनों का फरसा लगा. जिसकी वजह से तुरंत उसे अस्पताल भेजा गया.