मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Accident : मातम में बदली ख़ुशियां,लगुन को जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,दो की मौत, कई घायल - लगुन को जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

मध्यप्रदेश के भिंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां एक परिवार की खुशियां गम में बदल गईं. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पूरा परिवार लगुन-फलदान चढ़ाने के लिए घर से निकला था. अभी वह अपने गांव से कुछ दूर ही निकले थी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसके चलते उस पर सवार 35 लोग जख्मी हो गए. इनमें से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी.

bhind accident
मातम में बदली ख़ुशियां

By

Published : Jan 19, 2023, 10:58 PM IST

भिंड।जिले के कठुआ गांव में एक शादी के घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब कठुआ गांव से मेहगांव स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन जा रहे परिजन और रिश्तेदारों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीस से ज्यादा लोग घायल हैं. जबकि एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MP Accidents News: हादसों का बुधवार, अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौत

मौके पर एक महिला की हो गई मौतः मिली जानकारी के मुताबिक मेहगांव थाना इलाके के कठुआ गांव के रहने वाले उदय सिंह इंदौरिया के बेटे अमित का लगुन फलदान समारोह मेहगांव स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में आज संपन्न होने वाला था. बीएसएफ में सेवाएं दे रहे बेटे की शादी से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल था. इन खुशियों को भी इस मौके पर नजर लग गई. लगुन फलदान का कार्यक्रम मेहगांव में होने से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए उदय सिंह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गार्डन के लिए निकले ही थे कि गांव से दो किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसके कारण उसमें सवार 35 से अधिक पुरुष महिला और बच्चे घायल हो गए. मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई.

एक दर्जन एम्बुलेंस के ज़रिए घायलों को अस्पताल भेजा

एक दर्जन एम्बुलेंस के ज़रिए घायलों को अस्पताल भेजाः घटना की जानकारी मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एक दर्जन एंबुलेंस के द्वारा घायलों को मेहगाव धन्वंतरी चिकित्सालय लाया गया. जहां से दो दर्जन गंभीर घायलों को ग्वालियर और भिंड रेफर किया गया. वहां उनका इलाज जारी है. इलाज के दौरान एक बच्चे की भी मौत हो गई. घायलों में शामिल दूल्हे के छोटे भाई ने बताया की इस हादसे के बाद रेफर हो कर लोगों में ग्वालियर में इलाज के दौरान एक बच्चे की और मौत हो गई है. ऐसे में मृतकों की संख्या दो हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक घायलों का इलाज अभी भी मेहगांव चिकित्सालय में किया जा रहा है. इधर पुलिस ने केस कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details