मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्क निर्माण के दौरान मिला तलघर, देखने उमड़ी लोगों की भीड़ - etv bharat

भिंड में पार्क निर्माण के दौरान एक तलघर मिला है. बताया जा रहा है कि 1905 में राजा भीमसेन जाट ने इस तलघर का निर्माण कराया था.

Basement turned out during park construction
पार्क निर्माण के दौरान निकला तलघर

By

Published : Mar 2, 2020, 9:11 PM IST

भिंड। गोहद में नगर पालिका की तरफ से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, जिस जगह निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं एक ट्रॉली अचानक जमीन में धंस गई. जिसके बाद पता चला कि जिस जगह पर ट्रॉली फंसी है, वहां एक तलघर है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पार्क निर्माण के दौरान निकला तलघर

जिस जगह पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं से मिट्टी भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रही थी, तभी अचानक ट्रॉली जमीन में धंस गई. जिसके बाद जमीन के अंदर एक तलघर दिखाई दिया. जिसकी जानकारी लगने के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस बात की खबर पहले से ही थी कि यहां तलघर है, जहां खुदाई भी की जा रही थी. तलघर में पुराने समय की नक्काशी के मेहराब वाले दरवाजे बने हुए थे. बताया जा रहा है कि 1905 में राजा भीमसेन जाट ने इस तलघर का निर्माण कराया था. फिलहाल नगर पालिका सीएमओ ने पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details