भिंड। भिंड में सुबह साढ़े सात बजे से मतदान जारी है. जहां मानहड गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को स्याही नहीं लगाई जा रही है.
मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गांव समेत सोनारपुरा, अछाई, घिलौआ, अकलौनी, रायपुरा में फर्जी मतदान किए जाने की बात सामने आ रही है. इन पांचों मतदान केंद्रों में मतदाताओं को स्याही नहीं लगाई जा रही है. जब मतदाताओं से इस संबंध में पूछा, तो एक युवक ने कहा कि अभी तो हम फिर से वोट देने आएंगे. वहीं कुछ मतदाताओं का कहना है कि पीठासीन अधिकारी स्याही लगाना ही भूल गए हैं. ऐसे में मतदान के बाद स्याही न लगाना कहीं न कहीं फर्जी वोटिंग की ओर इशारा करता है.