मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वोटिंग के बाद मतदाताओं को नहीं लगाई जा रही स्याही, उठ रहे कई सवाल

By

Published : Nov 3, 2020, 1:03 PM IST

भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के पांच ग्रामों में फर्जी वोटिंग की जा रही है. जहां तदान केंद्रों में मतदाताओं को स्याही नहीं लगाई जा रही है.

attempted-fake-voting-in-mehgaon-assembly-bhind
मेहगांव विधानसभा में फर्जी वोटिंग की कोशिश

भिंड। भिंड में सुबह साढ़े सात बजे से मतदान जारी है. जहां मानहड गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को स्याही नहीं लगाई जा रही है.

मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गांव समेत सोनारपुरा, अछाई, घिलौआ, अकलौनी, रायपुरा में फर्जी मतदान किए जाने की बात सामने आ रही है. इन पांचों मतदान केंद्रों में मतदाताओं को स्याही नहीं लगाई जा रही है. जब मतदाताओं से इस संबंध में पूछा, तो एक युवक ने कहा कि अभी तो हम फिर से वोट देने आएंगे. वहीं कुछ मतदाताओं का कहना है कि पीठासीन अधिकारी स्याही लगाना ही भूल गए हैं. ऐसे में मतदान के बाद स्याही न लगाना कहीं न कहीं फर्जी वोटिंग की ओर इशारा करता है.

वोटिंग के बाद मतदाताओं को नहीं लगाई जा रही स्याही

मेहगांव विधानसभाः बड़ा फैक्टर है जातिगत समीकरण, बीजेपी के ओपीएस के सामने कांग्रेस के हेमंत कटारे

मेहगांव के मतदाता

वहीं बात अगर मेहगांव विधानसभा सीट के मतदाताओं की जाए, तो यहां कुल 2 लाख 60 हजार 104 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख, 43, हजार 995 पुरुष मतदाता शामिल हैं. तो 1 लाख 16 हजार 109 महिला मतदाता शामिल हैं. जो उपचुनाव में अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details