भिंड। जिले के वार्ड 11 में बीटीआई रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन कचरा घर में तब्दील हो गया है. जिसके कारण आंगनबाड़ी का खस्ताहाल है. वहीं आंगनबाड़ी का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में किया जा रहा है. जिसके संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली है.
भिंड जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का खस्ताहाल
भिंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के हाल यह है कि वार्ड 11 में बनी आंगनबाड़ी के लिए भिंड के बीटीआई रोड पर डाइट के बगल से भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन आंगनबाड़ी का संचालन नहीं हो सका. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जो भवन बनवाया गया था, वहां असामाजिक तत्वों ने डेरा बना लिया था. शाम को जुआरी और शराबियों का जमावड़ा बना रहता था. कुछ दिन बाद एक दबंग ने उस पर कब्जा भी कर लिया. फागन के अधिकारियों ने प्रशासन की मदद से उसे खाली तो कराया, लेकिन तब तक भवन की स्थिति खराब हो चुकी थी, इसलिए दोबारा कभी वहां आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो सका. जिसके कारण आज किराए के भवन में आंगनबाड़ी का संचालन करना पड़ रहा है.