मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Domestic Violation: महिला थाने पहुंची 55 वर्षीय पीड़िता, सुनाई पति-परिजनों की क्रूरता की दास्तां - महिला ने मांगी कानूनी मदद

हिंदू रीति रिवाज में शादी (Marriage) को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, एक महिला के लिए उसका पति ही सबकुछ होता है, शादी के पहले तक वह जिस युवक को जानती तक नहीं, शादी के बाद सबकुछ छोड़कर वह अकेली उसी के साथ चली जाती है, जिसके पीछे नए रिश्ते की डोर और ताकत होती है. पर कई बार घरेलू हिंसा (Domestic Violation) रिश्ते की इस डोर को कमजोर कर देती है.

Domestic Violation
घरेलू हिंसा

By

Published : Aug 23, 2021, 11:37 AM IST

भिंड। फूप थाने में जब एक 55 वर्षीय महिला अपने पति की शिकायत करने पहुंची तो सब हैरान रह गए क्योंकि तीस साल के वैवाहिक जीवन में आपसी सांमजस्य बैठ ही जाता है, पीड़िता ने बताया कि शादी के तीस साल बाद भी पति उस पर शक करता है, जिसके चलते वह घरेलू हिंसा (Domestic Violation) की शिकार होकर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है.

महिला थाना

शादी के बाद से शक करता था पति

मामला भिंड के फूप थाना क्षेत्र के बरही गांव का है, जहां पीड़ित महिला अपने पति के व्यवहार से तंग आकर कानूनी मदद (Legal Help) लेने पहुंची, 55 साल की पीड़िता ने भिंड शहर के महिला थाने पहुंचकर थाना प्रभारी रत्ना जैन (Women Police Station Incharge Ratna Jain) को बताया कि उसकी शादी को 30 साल बीच चुके हैं, पति शुरुआत से ही उसके चरित्र पर शक करता है, वो किसी से भी बातचीत करने का गलत मतलब निकालता है, इसी वजह से कहीं आने-जाने भी नहीं देता है.

Bunty Babli Gang: शिकार को पार्क में बुलाती थी बबली, बंटी बनाता था वीडियो, फिर क्राइम ब्रांच अधिकारी की होती थी एंट्री

बेटियों की पढ़ाई को लेकर करता है मारपीट

पीड़िता का कहना है कि उसकी दो बेटियां हैं, पति उनकी पढ़ाई बंद करने के लिए दबाव बनाता है. उसकी ससुराल बरही में है, लेकिन वह अपनी दो बेटियों की पढ़ाई (Girl Education) के लिए पति के साथ ग्वालियर में रह रही है, बेटियों की पढ़ाई से चिढ़कर भी आए दिन उसके साथ मारपीट (Husband Beating) करता है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति को जेठ-जेठानी, देवर-देवरानी व अन्य परिजन भड़काते हैं और यह सब मिलकर मारपीट करवाते हैं.

ससुरालियों पर भड़काने-मारपीट का आरोप

पीड़िता जब शिकायत करने महिला थाने (Women Police Station) पहुंची तो उसके साथ उसकी एक बेटी भी मौजूद थी, जिसने पुलिस को हकीकत से रूबरू कराया, फरियादी महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके ताऊ, ताई और चाचा-चाची की वजह से पिता उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं. पीड़िता का कहना है कि ससुरालीजन की बातों में आकर पति बेटियों की शादी करने से भी इनकार कर रहा है.

महिला थाना प्रभारी रत्ना जैन का कहना है कि फरियादी महिला की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details