भिंड। लापरवाही और अनदेखी का ही नतीजा है कि, भिंड जिले में एक के बाद एक लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. मंगलवार देर रात आयी रिपोर्ट में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जब देश के प्रधानमंत्री भी समय- समय पर जनता से अपील कर रहे हैं कि अनलॉक में हमे ज्यादा सतर्क रहना है, लेकिन भिंड जिले में लोग उन तमाम अपीलों और नसीहतों को दरकिनार करते जा रहे हैं.
आलम ये है कि, लोगों की लापरवाही अब जिले के लिए संकट में बदलती जा रही है. हर रोज़ कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, पिछले 14 दिन में 106 नए केस सामने आए हैं. मंगलवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक 22 में से 21 मरीज भिंड शहर के हैं, जबकि एक शहर से ही लगे ग्रामीण क्षेत्र से है, जिनमें 15 केस महावीर गंज वार्ड-33 में पाए गए हैं, 1 शख़्स पार्क मोहल्ला, 2 लोग सदर बाजार वार्ड 33, 1 मरीज किरार कॉलोनी, 1 व्यक्ति यदुनाथ नगर, 1 मरीज महेंद्र नगर और 1 शख्स ग्रामीण क्षेत्र रतनूपुरा गांव से पॉजिटिव आया है.