भिंड। शहर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के 1247 केस रखे गए थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके वर्मा के अनुसार करीब 300 केस आज राजीनामे के जरिए निपटाए गए. जिनमें क्लेम, सिविल, डोमेस्टिक वायलेंस, फैमिली मैटर्स, टैक्स और वसूली से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा और छूट के जरिए मामलों का निपटारा किया गया है.
भिंड: नेशनल लोक अदालत में आए 1247 केस, करीब 300 मामलों का हुआ निपटारा - national lok adalat in bhind
8 फरवरी यानी शनिवार को देश भर की तरह भिंड में भी पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के करीब 1247 केस रखे गए थे, जिनमें 300 करीब मामलों को राजीनामे के जरिए निपटाया गया है.
पिछले लंबे समय से लंबित छोटे-छोटे केसों के निपटारे के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें ऐसे मामले रखे जाते हैं जो वसूली कर से संबंधित होते हैं और राजीनामे की गुंजाइश होती है, उन्हें जल्द निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
अप्रैल में होगी दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके वर्मा के अनुसार करीब 300 केस आज राजीनामे के जरिए निपटाए गए हैं. साल 2020 की यह पहली राष्ट्रीय लोक अदालत थी. जिसमें 5 नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा. अगली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा.