बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं सिलाई से आत्मनिर्भर बन रही है. स्थानीय बाजारों में आकर्षक पैकिंग कर बेचने पर प्रत्येक महिला को 4 से 5 हजार रुपये की मासिक आय हो रही हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान जब लोग रोजगार के लिए परेशान हो रहे थे, तब महिलाएं मास्क बनाकर अपनी आय जारी रखी थी, जो सराहनीय है.
दीनदयाल अंत्योदय योजना और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शाहपुर जनपद पंचायत में गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है. वर्तमान में यहां महिलाएं पेटीकोट तैयार कर आकर्षक पैकिंग में स्थानीय बाजारों में बेचकर चार से पांच हजार रुपये की मासिक आय प्राप्त कर रही हैं, जो उनके लिए बड़ी आर्थिक सहूलियत है.
शाहपुर में संचालित प्रतिज्ञा महिला आजीविका संकुल स्तरीय परिसंघ से 20 गांव में 206 स्व-सहायता समूह को जोड़ा गया है, जिसमें सम्मिलित महिलाओं को कौशल के अनुरूप नये-नये रोजगार से जोड़ा जा रहा है.