बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर के पास बंजारी माई मंदिर के पास 50 फी गहरी खाई में एक महिला गंभीर हालत में मिली, जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की सांसे चल रही थीं. मौके से महिला को अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका इलाज जारी है.
बैतूल: बंजारी माई के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद भी बच गई महिला
बैतूल जिले में बंजारी माई के मोपैड सवार महिला पास 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, पुलिस को वहां शव होने मिलने की सूचना मिली लेकिन मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं, जिसके बाद महिला को बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना घोड़ाडोंगरी की है.
एएसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि राहगीरों ने थाना प्रभारी रानीपुर को सूचना दी कि बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. सूचना पर थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया जिनकी ड्यूटी दशहरा के चलते बैतूल में लगी हुई थी, इसी के चलते उन्होंने घटना की सूचना बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को दी, जिसके बाद एसपी ने तत्काल मौके पर जाने और वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. थाना प्रभारी रानीपुर थाने का बल लेकर घटनास्थल पहुंचे.