बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर उपचार न मिलने के कारण एक महिला ने तड़प- तड़पकर दम तोड़ दिया. मृतका के परिजन का आरोप है कि एंबुलेंस के समय पर शाहपुर पहुंचने के बावजूद डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहे, जिससे मृतका लगभग 3 घंटे तक बीमारी की हालात में एंबुलेंस में ही तड़पड़ती रही.
तीन घंटे तक एंबुलेंस में तड़पने के बाद महिला ने तोड़ा दम, नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर - Shahpur Community Health Center
बैतूल जिले के शाहपुर में समय पर इलाज न मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई, महिला के परिजन ने आरोप लगाया है, कि मृतका लगभग तीन घंटे तक एंबूलेंस में ही तड़पड़ती रही और डॉक्टरों के इंतजार में ही महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि भयावाड़ी निवासी सुखवंती कुदारे की तबीयत बिगड़ने पर उसे सुबह 7.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन करीब 10.15 बजे तक अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा और सुखवंती एंबुलेंस में ही तड़पती रही. डॉक्टर के आने के बाद जैसे ही उसे वार्ड में भर्ती किया गया, सुखवंती ने दम तोड़ दिया.
पूरे मामले को लेकर प्रबंधन का कहना है कि महिला की खून की कमी होने की वजह से अस्पताल लाया गया था और एंबुलेंस में ऑक्सीजन होने के कारण महिला जीवित थी, लेकिन जैसे ही ऑक्सीजन हटाई गई और उसे वार्ड में ले जाया गया तभी उसकी मौत हो गई.