लगातार बारिश से ताप्ती नदी उफान पर, पानी में बह रहे बाइक सवार की ग्रामीणों ने बचाई जान - बैतूल न्यूज
जिले में लगातार बारिश की वजह से ताप्ती नदी उफान पर है. बैतूल- भोपाल NH-69 पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. नदी पार करते वक्त एक युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया.
ताप्ती नदी उफान पर
बैतूल। जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. नेशनल हाइवे- 69 बैतूल-भोपाल पर यातायात बन्द है. ताप्ती नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है, ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, तात्पी के तेज बहाव में एक युवक बहने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.