बैतूल। जिले के भैंसदेही में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी के नेतृत्व में कुकरू खामला गांव के सैकड़ों किसानों ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करवाने और मुवावजे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम केसी परते को ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी नेता के नेतृत्व में किसानों ने खराब फसलों का सर्वे कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन
भैंसदेही में हुई ज्यादा बारिश और पीला मोजेक रोग से सोयबीन की फसल खराब हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुवावजे की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया कि अधिक बारिश और पीला मोजेक रोग से सोयबीन की फसल खराब हो गई है. जिसके बाद क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं और उनकी तरफ से भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने एसडीएम परते को बताया कि पीला मोजक रोग से खेत में मुरझा रही फसल को देखकर किसान परेशान हैं, जबकि ज्यादा बारिश से भी फसल खराब हो गई है, जिससे वह आहत हैं.
ऐसे में किसानों के हित में जल्द सर्वे टीम बनाकर मौके पर फसलों का निरीक्षण कराने और किसानों को राहत पहुंचाने की बात कही है. इस दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.