बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बरेठा घाट पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जामुन ढाना में पदस्थ शिक्षक किशोर कोडले और पवारझंडा में पदस्थ महेश पटले शनिवार शाम 6:30 बजे अपनी बाइक से शाहपुर जा रहे थे.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सवारों की मौत - बरेठा घाट पर भीषण सड़क हादसा
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बरेठा घाट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई.
भीषण हादसा
बताया जा रहा है कि बरेठा घाट पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. बाइर सवार भी उस ट्रक के पास रुक गए. इसी दौरान सामने से ट्रक आया और टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दोनों शिक्षकों की मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को वाहन के नीचे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक भागने में सफल हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.