बैतूल। गांव के दबंगों ने एक आदिवासी महिला की जमकर पिटाई कर दी है. ये मामला चिचोली तहसील के चूड़िया गांव से सामने आया है. मारपीट की वजह कुत्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दबंग परिवार ने महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि बीच सड़क पर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया.
आदिवासी महिला की गांव के दबंगों ने की पिटाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया गया भर्ती - चिचोली तहसील
मामूली विवाद को लेकर दंबग परिवार ने आदिवासी महिला की जमकर पिटाई की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके परिवार को जान को मारने की धमकी दी गई है. ये पूरा मामला चिचोली तहसील के चूड़िया गांव से सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर...
इसके बाद महिला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित महिला रेखा बाई ने बताया कि कुत्ते को लेकर गांव के ही दबंग परिवार के युवकों से कहा-सुनी हो गई थी और विवाद शांत भी हो चुका था, लेकिन गांव के दबंग परिवार के युवकों और महिलाओं द्वारा घर में घुसकर दोबारा उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि दबंग परिवार के मुखिया ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
पुलिस ने घटना को लेकर सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन जब मीडिया के सामने महिला ने बयान दिया और मामला एसपी तक पहुंचा तो आनन-फानन में महिला सेल प्रभारी को अस्पताल भेजकर दोबारा बयान लिए गए. फिलहाल गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.