'बागपत का दूल्हा' फिल्म की टीम पहुंची बैतूल, जिले के कलाकारों ने निभाया रोल - cable war
'बागपत का दूल्हा' फ़िल्म की टीम बैतूल पहुंची, जहां फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि ये फ़िल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है.
बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल
बैतूल। पूरे देश में रिलीज होने जा रही फिल्म 'बागपत का दूल्हा' की टीम बैतूल पहुंची. इस फिल्म का निर्माण बैतूल के रहने वाले करण कश्यप ने किया है, साथ ही फिल्म में जिले के कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं.