मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बागपत का दूल्हा' फिल्म की टीम पहुंची बैतूल, जिले के कलाकारों ने निभाया रोल - cable war

'बागपत का दूल्हा' फ़िल्म की टीम बैतूल पहुंची, जहां फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि ये फ़िल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है.

बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल

By

Published : Nov 12, 2019, 8:02 PM IST

बैतूल। पूरे देश में रिलीज होने जा रही फिल्म 'बागपत का दूल्हा' की टीम बैतूल पहुंची. इस फिल्म का निर्माण बैतूल के रहने वाले करण कश्यप ने किया है, साथ ही फिल्म में जिले के कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल
इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रजा मुराद और बिग बॉस फेम पुनीत वशिष्ठ ने भी अहम किरदार निभाए हैं. कॉमेडी और रोमांच से भरी इस फ़िल्म में कलाकार अमित कसेरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि फिल्म 90 के दशक में हुए केबल वॉर पर आधारित है. उन्होंने बताया कि पहले वे खुद केबल ऑपरेटर थे. उस जमाने मे केबल टीवी को लेकर काफी विवाद हुआ था. यह फिल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, यहां भी फ़िल्म सिटी बनाई जानी चाहिए, ताकि प्रदेश के अच्छे कलाकारों को काम मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details